पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में अवस्थित मेदिनीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल का ईएनटी विभाग उपकरणों की कमी से जूझ रहा है । संचालित ओपीडी में केवल कुर्सी और डेस्क मौजूद है। बाकी मरीजों के नाक , कान, गला आदि की जांच के लिए ऑटोस्कोप , बुलेन आई,जैसे छोटे उपकरण तक मौजूद नहीं है। इससे चिकित्सक और मरीज दोनों परेशान हैं। कुछ दिन पूर्व सभी विभागों को पांच-पांच लाख रुपए आवंटित किए गए है। इससे उपकरणों की खरीददारी की जानी है,परंतु अभी तक खरीददारी नहीं की जा सकी है। उपकरणों के नियमित सफाई के लिए सपोर्टिंग स्टाफ तक नहीं हैं। जिसके कारण मरीजों का बेहतर जांच संभव नहीं हो पाता है। फिलवक्त ईएनटी विभाग में प्रतिदिन 70-80 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। मरीजों में शहर से लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण मरीज भी शामिल है। ...