पलामू, दिसम्बर 7 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एमआरएमसीएच) के सर्जरी विभाग में प्रति दिन 5 से अधिक बड़े ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अस्पताल में मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर का निर्माण और इन्टेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) निर्माण के बाद यह आकड़ा दो अंकों में पहुंच जाने का अनुमान है। अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा दिया है। स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। गत सप्ताह एमआरएमसीएच का निरीक्षण करते हुए राज्य के निदेशक प्रमुख-स्वास्थ्य डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने शीघ्र मॉड्यूलर ओटी निर्माण कराने का निर्देश दिया है ताकि जटिल आपरेशन सुनिश्चित किया जा सके। एमआरएमसीएच के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने बताया कि हाल के दिनों में गढ़वा निवासी 55 वर्षीय फगुनिया देवी के नाक क...