पलामू, अक्टूबर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सरकार के निर्देश के आलोक में पलामू के दो ब्लड बैंक की बुधवार को जांच की गई। मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) स्थित ब्लड बैंक की जांच पलामू की क्षेत्रीय अनुज्ञप्ति प्राधिकारी प्रतिभा झा ने की जबकि विश्रामपुर सिटी के नावाडीह मोहल्ले में स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एलसीएमसीएच) के ब्लड बैंक की जांच औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने की। जांच के दौरान ब्लड संग्रह करने के मानक, रख-रखाव, रजिस्टर, स्टोर, नियम का अनुपालन, आंतरिक व्यवस्था, पदस्थापित व उपस्थित कर्मियों की संख्या, उपकरण आदि की गहनता से जांच की गई। क्षेत्रीय अनुज्ञप्ति प्राधिकारी प्रतिभा झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की राज्य टीम के आदेश के आलोक में यह जांच की गई। जिले में मौजूद सभी बल्ड बैंक की जांच कर इ...