पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने एमआरएमसीएच में कार्यरत सहिया रेशमा बानो पर कारवाई के लिए पलामू सिविल सर्जन को अनुशंसा भेजा है। अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि सहिया रेशमा बानो द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आलोक में पैसे लेने के संबंध में एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। वायरल वीडियो के आधार पर सिविल सर्जन को संबंधित सहिया पर अनुशासनात्मक कारवाई के लिए अनुशंसा किया गया है । अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अस्पताल में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निः शुल्क बनाया जाता है। कुछ विशेष मामले में ज़रूरत के अनुसार केवल एफिडेविट की मांग ऑफिस द्वारा किया जाता है। सहिया रेशमा बानो ने कहा कि उसने कोई पैसे की मांग नहीं की है। यह झूठा आरोप है। विदित हो कि 13 ...