श्रावस्ती, फरवरी 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बुधवार को नगर पालिका परिषद भिनगा के एमआरएफ सेंटर में स्वच्छ बसंत अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर की सुंदरता के लिए अशोक, जामुन एवं सागौन आदि के पौधों को कंपोस्ट पिट से बनाई गई खाद के साथ रोपा गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ अनीता शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ बसंत प्रतियोगिता जागरूकता सहभागिता और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम है। इसके माध्यम से नगर में साफ सफाई बनी रहेगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि स्वच्छ बसंत अभियान स्वच्छता के प्रति समाज में जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम में अवधेश सिंह, दिवाकर मौर्य, राकेश, पवन कुमार, अंजनी कुमार एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...