मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- रूडकी रोड स्थित एमआरएफ सेंटर पर गली और सूखा कूड़ा लेकर पहुंचे कूड़ा वाहनों का गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। गुस्साए लोगों ने कड़ा विरोध जताते हुए एमआरएफ सेंटर के रास्ते को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। जिस कारण करीब 50 से अधिक कूड़ा वाहन सड़क पर खड़े रहे। उधर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने। उधर ईओ ने समाधान के लिए उक्त लोगों को सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया है। रुड़की रोड स्थित वार्ड 15 एकता विहार में दो एमआरएफ सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें से एक एमआरएफ सेंटर का संचालन शुरू हो गया है। नगर पालिका ने जेएस एनवायरो सर्विसेज प्रा. लि. कम्पनी को एमआरएफ सेंटर चलाने की जिम्मेदारी दी है। इस कम्पनी के साथ नगर पालिका का सफाई को लेकर तीन साल के लिए अनुबंध हुआ है। कांवड़ यात्रा के दौर...