मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- रूडकी रोड पर स्थित एमआरएफ सेंटर चालू हो गया है, लेकिन यहां पर एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा सूखा और गीला कूडा नहीं भेजा जा रहा है। जिस कारण ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने कम्पनी के खिलाफ कडी नाराजगी जताई है। कार्य शैली में सुधार की चेतावनी देते हुए कम्पनी को नोटिस भी भेजा गया है। शहर के वार्ड संख्या 15 में रूडकी रोड पर करीब 33.67 लाख से एमआरएफ सेंटर का निर्माण हुआ है। यहां पर करीब 16.97 लाख से यहां पर मशीनें लगाई गई है। ईओ के द्वारा 17 फरवरी को एमआरएफ सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ भी किया गया। एमआरएफ सेंटर पर कूडा भेजने के एमआईटूसी कम्पनी को सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन कम्पनी के द्वारा एमआरएफ सेंटर पर नियमित रूप से कूडा नहीं भेजा जा रहा है। जिस कारण एमआरएफ सेंटर पर कार्य नहीं हो रहा है। नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने इसको ...