बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन की व्यवस्था पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतरी है। कुछ वार्ड और कुछ इलाकों में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन से कूड़ा उठाया जाता है इसके बाद फिर कूड़ा कहां फेंका जाये। इसके लिए नगर पालिका टीम परेशान रहती है। एमआरएफ सेंटर पर कूड़ा निस्तारण को अभी संसाधन पूरे हैं नहीं और कूड़ा पहुंचाकर अंबार लगा दिया है। नगर पालिका खानापूर्ति के लिए एमआरएफ सेंटर चला रही है। नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर शहर के शेखूपुर रोड़ पर है। चार से पांच वर्ष संचालित हुए हो गए हैं लेकिन आज तक धरातल पर कार्य नहीं कर सका है। शहर से नगर पालिका रोजाना करीब 57 टन कूड़ा निकालती है। मगर यह कूड़ा एमआरएफ सेंटर नहीं जाता है क्योंकि इतना कूड़ा रखने की एमआरएफ सेंटर पर क्षमता नहीं है और नहीं मशीनें हैं नहीं सुविधा संसाधन हैं। नगर पालिका 29 ...