एटा, नवम्बर 16 -- एटा। नगर पालिका द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर काशीराम कॉलोनी के पास संचालित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर अब स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। सेंटर के भीतर तो कूड़े का ढेर लगता ही है, लेकिन अब नगर पालिका ने इसके बाहर के मुख्य मार्गों पर भी कूड़े के ढेर लगाने शुरू कर दिए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी और असहनीय बदबू का आलम है। स्थानीय निवासियों का जीवन इस प्रदूषण के कारण नारकीय हो गया है। एमआरएफ सेंटर के बाहर लगे कूड़े बड़े-बड़े ढेर के कारण आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों और वहां से गुजरने वाले राहगीरों का गंदगी और बदबू से हाल बेहाल है। गदंगी और बदबू की स्थिति इतनी विकट है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने के लिए भी परेशान हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एमआरएफ सेंटर के नजदीक एक विद्यालय स्थित ह...