पीलीभीत, नवम्बर 4 -- नगर पालिका परिषद की ओर से सोशियोवाईटल नेटवर्क फाउंडेशन टीम ने सोमवार को एमआरएफ सेंटर पर स्वच्छता प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में वाहन चालक, गाड़ी हेल्पर, ट्रॉली मैन, हेल्पर और वार्ड इंचार्ज सहित सफाई से जुड़े कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को कचरा पृथक्करण और खाद बनाने की प्रक्रिया से लेकर सूखे कचरे के अलगाव व पुनर्चक्रण की विधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए सभी कर्मचारियों को पीपीई किट जैसे मास्क, ग्लब्स, बूट और हेलमेट का नियमित उपयोग करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहनों की नियमित सफाई, प्रतिदिन धुलाई और साप्ताहिक मेंटेनेंस जांच सुनिश्चित करने की बात कही गई। अंत में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...