फतेहपुर, अगस्त 29 -- फतेहपुर। वित्तीय वर्षो से लेकर अभी तक हुए कार्यों में नगरवासियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। जांच के लिए मंडल की टीम पहुंची तो एमआरएफ सेंटर व शौचालयों के निर्माण कार्यों में बरती अनियमितताएं उजागर हो गईं। टीम ने बारीकियों से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्र किए और वापस लौट गई। बहुआ नगर पंचायत के तमाम विकास कार्यों में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायत लोगों ने की थी। इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन मंडल कार्यक्रम प्रबंधक अनमोल रतन टीम के साथ पहुंचे। जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण कराए गए एमआरएफ सेंटर की हालत देख नाराजगी जताई। फर्श से लेकर अन्य कार्यों में मिली गड़बड़ी और घटिया निर्माण के साक्ष्यों को एकत्र किया। इसके बाद टीम विभिन्न मोहल्लों में पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान कृष्णा नगर में पांच माह पूर्व बने ...