कटिहार, दिसम्बर 8 -- मनिहारी नि स पैंतीस लाख से नव निर्मित एमआरएफ ( मेटेरियल रिकवरी ड्राइ फ्यूल) का दस से बारह दिसंबर के बीच नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री के हाथों उद्घाटन होगा। नगर पंचायत के ईओ अरविंद कुमार ने कनीय अभियंता रिजवान के साथ रविवार को एमआरएफ निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि मनिहारी नगर के लिए एमआरएफ का वरदान साबित होगा। सूखे कचरे से प्लास्टिक तैयार कर बाजार मे बेचा जाएगा। इससे नगर पंचायत का राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एमआरएफ प्लांट मे 15 से अधिक बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। इसके चालू होते ही मनिहारी नगर में कचरा नही दिखेगा। मनिहरी का प्लांट बिहार मे तीसरा है । मनिहारी के साथ कटिहार नगर निगम तथा डेहरी में ऐसा प्लांट लगाया गया है । ईओ ने बताया कि बारह से पंद्रह दिसंबर के बीच नगर...