भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया को संशोधित कर दोबारा जारी किया है, जिससे अधिक से अधिक एजेंसियों के भाग लेने की उम्मीद है। निविदा पत्र भरने की नई अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तय की गई है। निगम बोर्ड से प्रस्ताव पारित होने के बाद, निविदा 25 अक्टूबर को खोली जाएगी। इस योजना के तहत, कनकैथी में 10 एकड़ जमीन में से 2.5 एकड़ पर 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाला मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर बनाया जाएगा। इसके अलावा, शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से 68 शौचालय और 51 यूरिनल का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए निविदा पहले ही जारी हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...