प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज।एसआरएन अस्पताल में एमआरआई मशीन की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी पर फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक पटेल ने गंभीरता से लिया है। इस बाबत उन्होंने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में 20 दिसंबर के अंक में बोले प्रयागराज के तहत 'एमआरआरआई के इंतजार में बढ़ जाता है मर्ज' शीर्षक से प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है।विधायक ने अपने पत्र में एसआरएन अस्पताल में एमआरआई की एक अतिरिक्त मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। सीएम और डिप्टी सीएम को भेजे गए पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि एसआरएन अस्पताल में शहर के अस्पतालों के अलावा 24 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी मरीज रेफर होकर आते हैं। लेकिन अस्पताल में एमआरआई की एक...