गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के चर्म रोग विभाग में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लेप्रोलॉजिस्ट्स की ओर से कुष्ठ रोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देशन में कुष्ठ रोग 360- नवप्रवर्तन, चुनौतियां और एकीकृत देखभाल शीर्षक पर डॉक्टरों ने विचार रखें। साथ ही एमआरआई और न्यूरोइमेजिंग तकनीक से इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के संरक्षण में साक्ष्य-आधारित जनस्वास्थ्य पहलों और कुष्ठ उन्मूलन प्रयासों के बारे में बताया गया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लेप्रोलॉजिस्ट्स के अध्यक्ष डॉ. सुजई के. सुनीथा, सचिव डॉ. संतोषदेव राठौड़ और डब्ल्यूएचओ राज्य समन्वयक डॉ. तनुज शर्मा ने भाग लिया। जर्मन कुष्ठ एवं क्षय रोग राहत संघ और ...