पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई(एसएनसीयू) वार्ड में गत वर्ष जनवरी से दिसंबर तक 150 बच्चों की मौत हो गई। बेहतर इलाज के लिए 100 नवजात बच्चों को दूसरे बड़े शहरों के अस्पातल में रेफर करना पड़ा जबकि 130 नवजात के परिजन चिकित्सक की सलाह के विरुद्ध छुट्टी लेकर उन्हे घर ले गए। यह आकड़े बता रहे हैं कि पलामू जिले में कुपोषित बच्चों का जन्म काफी अधिक हो रहा है और औसतन 12 नवजातों की प्रत्येक महीने मौत हो जा रही है। इसका काफी नकारात्मक असर महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। साथ ही जिले में चलाए जा रहे पोषण कार्यक्रम पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। एसएनसीयू की स्टाफ नर्स सीमा ने बताया कि यहां अमूमन बर्थ एक्सपेसिया, पेंट के अंदर ही गंदा पानी पीने, आरडीएस ...