मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- मार्च माह का वेतन न मिलने के कारण एमआईटूसी कम्पनी के कूड़ा वाहन चालकों ने गुरुवार को काम बंद हड़ताल कर दी। इन कर्मचारियों के द्वारा सुबह शहर से कूड़ा कलेक्शन नहीं किया गया। उधर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के निरीक्षण को देखते हुए नगर पालिका ने सुबह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अपने वाहन निकाले हैं। एमआईटूसी कम्पनी का कार्यकाल 31 मार्च में खत्म हो गया है। अगली कम्पनी का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास होने तक नगर पालिका के द्वारा एमआईटूसी कम्पनी से काम कराया जा रहा है। इस कम्पनी के द्वारा सहीं तरह से काम नहीं कराया जा रहा है। गुरुवार को कम्पनी के करीब 80 कूड़ा वाहन चालकों ने मार्च माह का वेतन न मिलने के कारण काम बंद हड़ताल कर दी। सभी कर्मचारी नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह के पास पहुंचे। कर्मचारियों ने पूरे मामले की जान...