मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। एमआईटूसी कंपनी के कर्मचारियों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से कंपनी की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा सुपरवाइजर, ड्राइवर, हेल्पर, सफाई कर्मचारी आदि पदो पर सेवारत कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। राज्यमंत्री ने मामले में डीएम को पत्र भेजते हुए आदेश दिए कि कंपनी की जांच करते हुए भुगतान पर रोक लगाई जाए। मंगलवार को एमआईटूसी कम्पनी के सफाई कर्मचारियों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष कम्पनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने मंत्री को बताया कि नगर पालिका से हुए अनुबंध के अनुसार एमआईटूसी कम्पनी शहर में सहीं तरह से काम नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि सुपरवाईजर, ड्राईवर, हेल्पर, सफाईकर्मी आदि पदों पर सेवारत कर्म...