मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में 18 से 20 सितंबर तक टेक्मिती कार्यक्रम होगा। इसमें 20 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल होंगे। टेक्मिती में इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा पॉलीटेक्निक कॉलेज और 600 से अधिक स्कूल के छात्र भी शामिल होंगे। टेक्मिती में रोबोटिक्स, कोडिंग और डिजाइनिंग पर छात्र काम करेंगे। इस आयोजन में छात्रों को उद्योगों और शिक्षकों से भी मार्गदर्शन मिलेगा। टेक्मिती का आयोजन एमआईटी का मॉक्सी क्लब कर रहा है। टेक्मिती में आरसी प्लेन वर्कशॉप, टेक दर्शन और आउटरिच प्रोगाम का आयोजन किया जायेगा। टेक्मिती कार्यक्रम में एमआईटी की संस्था मिटमाई, मीटा और आईएसटीई संगठन सहयोग कर रहे हैं। टेक्मिती के आयोजन में प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और प्रो अंकित कुमार ...