मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी मुजफ्फरपुर में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को चार लाख का लोन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बहुत ही कम ब्याज दर पर देती है। इसके शिक्षा पूरी होने के बाद लौटाना होता है। प्राचार्य प्रो. एमके झा ने कहा कि बिहार में अब किसी भी छात्र को पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं होना होगा। संस्थान में सारी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। मंच का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अमित कुमार वर्मा ने किया। एनआईटी जमशेदपुर से आये प्रो. बीएन प्रसाद ने बीटेक के बाद उच्च शिक्षा में करिअर से संबंधित बातें बताईं। डॉ. मनोज कुमार ...