मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर 28 फरवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित डॉ. सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन व एमआईटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। संस्थान के प्राचार्य प्रो. एमके झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 30 नवंबर से दो दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को पटना के ज्ञान भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा क्रमशः 5000 एवं 3000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में तृतीय, चतुर्थ एवं पांचवां स्थान ...