मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्व विज्ञान दिवस पर सोमवार को एमआईटी में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के स्टूडेंट चैप्टर की तरफ से क्विज और सेमिनार का आयोजन किया गया। क्विज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व टॉप पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये। प्रथम पुरस्कार प्रवीर राज, दूसरा अमित राज रंजन और तीसरा पुरस्कार जया कुमारी को दिया गया। आनंद स्वरूप व सौरभ कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि एआई और मशीन लर्निंग का उपयोग हम आने वाले समय में विकास के लिए कर सकते हैं। डॉ. आकाश प्रियदर्शी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अतुल कुमार राहुल, प्रो. आशीष कुमार, डॉ शिवालिका मौजूद रहीं। दिनभर इंतजार पर नहीं आई बस विज्ञान दिवस पर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग से एक बस एमआईटी में आनी थी। इस बस ...