मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में रोबोटिक्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए लैब खोली जायेगी। इसकी तैयारी की जा रही है। एमआईटी प्रशासन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। पिछले दिनों हुई शासी निकाय की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया था। विज्ञान -प्रौद्योगिकी विभाग को एमआईटी की तरफ से यह प्रस्ताव भेजा जायेगा। वहां से मंजूरी के बाद लैब बनाने का काम शुरू होगा। एमआईटी में दो साल से रोबोटिक्स की पढ़ाई शुरू की गई है। एमआमईटी में कई सारे नये भवनों को बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इनमें मैकेनिकल इंजीनिरिंग के लिए भवन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग के लिए भवन, रोबोटिक्स इंजीनिरिंग के लिए नया भवन, नई लाइब्रेरी, फार्मेसी की पढ़ाई के लिए अलग भवन, कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए अलग भवन, नया प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस...