मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के छात्र रात 10 बजे के बाद कैंपस से बाहर नहीं जा सकेंगे। रैगिंग की घटनाओं को लेकर प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि मेन गेट रात 10 बजे बंद कर दिया जायेगा। हॉस्टल का गेट भी 10 बजे के बाद नहीं खुलेगा। प्राचार्य ने प्रथम वर्ष के छात्रों से उनके हॉस्टल में जाकर मुलाकात की। इस दौरान रजिस्ट्रार डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. विपुल कुमार, सभी वार्डन, विभागाध्यक्ष मौजूद थे। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि वह किसी भी तरह की रैगिंग की शिकायत प्रशासन से करें। छात्रों ने कई बातें प्राचार्य से कीं। छात्रों ने कहा कि हमें बुलाकर धमकाया जाता है। हमारे साथ धक्का-मुक्की की जाती है। मेस का खाना भी अच्छा नहीं है। प्राचार्य ने बताया कि हॉस्टल में ...