मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग बिना प्रोफेसर के चल रहा है। सिविल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्राध्यापक और सह प्राध्यापक तो हैं, लेकिन प्राध्यापक नहीं हैं। प्राध्यापक नहीं होने से छात्रों को रिसर्च में परेशानी हो रही है। सिविल ब्रांच में एमटेक की भी पढ़ाई होती है। पिछले दिनों अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने सभी इंजीनियिरिंग कॉलेजों को शोध कार्य में वृद्धि करने का निर्देश दिया था। एमआईटी के प्राचार्य प्रो मिथिलेश कुमार झा का कहना है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल में ही प्रोफेसर और अन्य शिक्षकों के पद की रिक्तियां जारी कर दी हैं। प्रोफेसर की बहाली की प्रकिया चल रही है। जल्द ही कॉलेज में प्रोफेसर आ जाएंगे। एमआईटी में सिविल इंजीनियिरंग विभाग में प्रोफेसर नहीं होने के अलावा अन्य वि...