मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवददाता। एमआईटी में इसबार 720 सीटों पर दाखिला होगा। एमआईटी में नये सत्र से कोर्स भी बढ़ेंगे। प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि एमआईटी बिहार का पहला कॉलेज है, जहां इतनी सीटों पर बीटेक, एमटेक और फार्मेसी में दाखिला लिया जायेगा। प्राचार्य ने बताया कि स्नातक में अभी 575 सीटों पर दाखिला लिया जाता था। अब 92 सीटें बढ़ जायेंगी। ईसीई ब्रांच में 20 सीटें बढ़ेंगी। इस वर्ष इस विषय में 60 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। कंप्यूटर साइंस में भी 30 की जगह 60 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा। नये खुल रहे केमिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में 30 सीटों पर दाखिला होगा। प्राचार्य ने बताया कि एमआईटी को इस वर्ष इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल एसोसिएशन की तरफ से मोस्ट आउट स्टैंडिंग इंस्टीट्यूट का अवार्ड दिया गया है। एमआईटी में सिवि...