मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में फार्मेसी की बाकी बची 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को काउंसिलिंग होगी। बीसीईसीई ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एमआईटी में फार्मेसी की 100 सीटें हैं। बाकी सीटों पर पहले दाखिला हो चुका है। बीसीईसीई ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि छात्रों को काउंसिलिंग के समय आधार कार्ड लेकर आना होगा। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए जिन छात्रों की सूची जारी की गई है, काउंसिलिंग के बाद उनके नामांकन की गारंटी नहीं है। मेधा सूची के आधार पर छात्रों का नामांकन किया जाएगा। आधार कार्ड के साथ छात्रों को काउंसिलिंग के समय मॉपअप राउंड के लिए उनकी क्या रैंक है, इसकी भी कॉपी लानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...