मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चार नये कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन कोर्स को शासी निकाय की बैठक में भी रखा गया था। शुरू होनेवाले कोर्स में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग में एमटेक, पावर सिस्टम एंड कंट्रोल में एमटेक, एमफार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में पीजी शामिल हैं। इनके अलावा सिविल, मैकनिकल और इलेक्ट्रिकल में कामकाजी लोगों के लिए बीटेक कोर्स शुरू किये जाएंगे। तीनों बीटेक कोर्स में 60-60 सीटें हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरंग में 18 सीट, एमटेक पावर सिस्टम एंड कंट्रोल में 18, एमफार्म में 15 और फार्मेसी प्रैक्टिस में 15 सीटों पर दाखिले का प्रस्ताव है। शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. एमके झा का कहना है कि शैक्षिक सत्र 2021-25 मे...