मुजफ्फरपुर, जनवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। एमआईटी में 9 से 12 जनवरी तक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन और आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारी कर रही है। मंगलवार को आयोजन की रूपरेखा जारी कर दी जाएगी। विभिन्न ब्रांच के लगभग 300 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. एमके झा ने बताया कि स्पोर्ट्स मीट का प्रारूप तय करने के लिए सोमवार को कॉलेज परिसर में बैठक हुई। आज की बैठक में प्रतियोगिताओं के आयोजन, व्यवस्था और कार्यक्रम की समय-सारिणी पर चर्चा की गई। कॉलेज स्तर पर जिस इवेंट्स के खिलाड़ी जीतेंगे वे 15 से 18 जनवरी तक तिरहुत प्रमंडल स्तर पर इवेंट्स में भाग लेंगे। फरवरी में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी। कैरम, चेस, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़, आर्ट एंड क्राफ्ट की स्पर्द्धा होगी। आयोजन की सफलता के लिए स्पोर्ट्स को-ऑर...