मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में क्षेत्रीय इनक्यूबेशन एक्सटेंशन सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए एमआईटी और आईआईटी पटना के इनक्यूबेशन सेंटर के बीच एमओयू हुआ है। यह एमओयू विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव-सह-निदेशक अहमद महमूद की उपस्थिति में हुआ। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने समझौता पर हस्ताक्षर किया। इनक्यूबेशन सेंटर आईआईटी पटना की ओर से सचिव डॉ. सुधीर कुमार थे। एमआईटी के प्राचार्य ने बताया कि प्रस्तावित केंद्र पर इनोवेटर्स के उपयोग के लिए समर्पित तकनीकी और को-वर्किंग सुविधाएं होंगी। साथ ही उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी भी होंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को नवाचार, उद्यमिता और कौशल-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय सुविधाओं को प्रदान करन...