मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में 24 और 25 मई को इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सेमिनार में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से लोग आयेंगे। एमआईटी यह सेमिनार दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ मिलकर कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव हैं। आयोजन सचिव डॉ. आलोक रंजन और डॉ. अंकित कुमार हैं। कार्यक्रम के संरक्षण एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा और दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज के डॉ. संदीप तिवारी हैं। सेमिनार में आईआईटी और एनआईटी के भी वक्ता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...