मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत सोमवार को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से नये बैच के छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप से जुड़ी पूरी प्रक्रिया, कंपनियों की आवश्यकताएं तथा चयन के दौरान अपनाई जानेवाली रणनीतियों की जानकारी दी गई। प्रो. दीपक चौधरी ने छात्रों को समय से तैयारी शुरू करने, रिज्यूम निर्माण, साक्षात्कार तकनीक और तकनीकी कौशल के महत्व पर जोर दिया। प्रो. नैनसी प्रिया ने इंटर्नशिप के मानदंड, पात्रता शर्तें और उद्योग जगत की अपेक्षाओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में इंडक्शन कोऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. गुप्ता, डॉ. उमर फारूक, प्रो. गुलशन कुमार, डॉ. एम.के. राय, प्रो. अमित कुमार, प्रो. चेतना सागर, प्रो. शिवांगी उत्कर्ष आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...