मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के बायोमेडिकल एवं यांत्रिकी (मैकेनिकल) इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को एडवांस मैन्युफैक्चरिंग एवं सीएनसी मशीनिंग की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना तथा रोजगार के अवसरों के लिए उन्हें और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक एवं आत्मनिर्भर बनाना है। औद्योगिक मानकों पर आधारित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें नवीनतम तकनीकों की वास्तविक समझ भी दे रहा है। विभागाध्यक्ष ने बताया कि हमारा लक्ष्य छात्रों को उद्योगोन्मुख शिक्षा प्रदान कर उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इस प्रकार के प्र...