मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के युवाओं को स्टार्टअप्स की दिशा में आगे बढ़ना है। एमआईटी के छात्र-छात्राएं अपने स्टार्टअप आइडिया के आवेदन सरकार को भेजें। ऐसे विचारों को प्राथमिकता दी जाएगी और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ये बातें शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कही। वे एमआईटी में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन मैकेनिकल एंड इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन की शुरूआत डीएसई दरभंगा, एमआईटी और आईएसटीई (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में हुई। समापन समारोह रविवार को दरभंगा में आयोजित होगा। समारोह का उद्घाटन करते हुए मंत्री मंटू ने घोषणा की कि हर पंचायत में ई-लाइब्रेरी और राज्य के सभी कॉलेजों में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जीवन सीखने की चीज है और उनका उ...