मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी मुजफ्फरपुर के छात्रों के प्रोजेक्ट को आईआईटी पटना से 10 लाख का ग्रांट स्वीकृत हुआ है। बीएमआर ब्रांच के विवेक कुमार के नेतृत्व में मो. मोत्सिम आलम और मैकेनिकल के प्रिंस कुमार ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ मोटर स्विच का पेटेंट भी छात्रों को मिल गया है। छात्र विवेक कुमार ने बताया कि आईआईटी पटना की ओर से फेयर का आयोजन होता है। इसमें देशभर से छात्र-छात्राएं अपने आइडियाज लेकर आते हैं। सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन किया जाता है। इसके बाद आईआईटी के केंद्रीय निधि फंड से 10 लाख रुपये तक का ग्रांट दिया जाता है। इसके 11वें बैच में एमआईटी के छात्रों का आइडिया चयनित किया गया है। साथ ही, स्टार्टअप के रूप में इसे धरातल पर उतारने के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति भी दे दी गयी है। इसके...