मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी को तकनीकी विवि बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत एमआईटी के एलुमिनी और पीरपैंती के विधायक ललन कुमार ने सोमवार को पटना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री से मुलाकात की। विधायक की मांग पर मंत्री ने जल्द ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक ललन को एमआईटी का डिस्टिंग्विश एलुमिनी अवार्ड सोमवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दिया। विधायक ललन 1996 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। इस मौके पर एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा, प्रो. रजनीश कुमार और प्रो. आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। प्राचार्य प्रो. झा ने विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री को सम्मानित किया और एमआईटी की उपलब्धियों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...