मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के हॉस्टल में अब दीदी की रसोई शुरू होगी। इसके लिए एमआईटी प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि हमलोगों ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक से दो हफ्ते में इसपर आदेश आने की उम्मीद है। दीदी की रसोई आने से छात्रों को बेहतर खाना मिल सकेगा। एमआईटी के सभी हॉस्टलों में अभी वर्ष 2018 से जो मेस चल रहे थे वही मेस चल रहे हैं। छात्रों ने कई बार खाने में देरी और गुणवत्ता की शिकायत की है। एमआईटी के प्राचार्य का कहना है कि दीदी की रसोई शुरू होने से छात्रों की यह शिकायत दूर हो जायेगी। प्राचार्य ने बताया कि नये मेस के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से वह पूरा नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...