मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के हॉस्टल में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। रॉड, डंडा और स्टिक से जमकर मारपीट व तोड़फोड़ हुई। सूचना मिलने पर बुधवार देर रात ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक मामला शांत हो चुका था। मारपीट में घायल हुए दो छात्रों का इलाज पहले स्थानीय अस्पताल में कराया गया। बाद में उन्हें एसकेएमसीएच ले जाया गया। एक छात्र का हाथ काफी कट गया। काफी खून बहने के कारण उसे ब्लड भी चढ़वाया गया। बताया गया कि छात्रों के बीच मारपीट का कारण रैगिंग है। हालांकि, मारपीट क्यों हुई यह आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया गया है। छात्र भी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। छात्रों के बीच मारपीट की सूचना पर रात में ही एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी व प्रोफेसरों की टीम हॉस्टल पहुंची। ...