मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी के मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव की किताब 'मैकेनिकल स्ट्रैटजी एंड सिस्टम शुक्रवार को प्रकाशित हुई। उन्होंने बताया कि इस किताब में उत्पादन रणनीति के बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि मैनुफैक्चरिंग स्ट्रैटजी के क्या-क्या फायदे होते हैं। कहा कि एमआईटी में मैकेनिकल विभाग की ओर से कई नई लैब बनाई जा रही हैं। इस किताब से छात्रों को उस लैब में प्रयोग करने में काफी सहयता मिलेगी। इसमें मैनुफैक्चरिंग तकनीक पर फोकस किया गया है। इसमें केस स्टडी के साथ छात्रों को मैनुफैक्चरिंग स्ट्रैटजी के बारे में बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...