मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी के 2021-25 सत्र के दो छात्रों का चयन अहमदाबाद की मंत्रा सॉफेक्ट नामक कंपनी में हुआ है। जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरिंग के छात्र गुलशन कुमार और ओम कुमार शामिल हैं। इनको 6.5 लाख के पैकेज पर कंपनी ने नौकरी दी है। एमआईटी के पीआरओ चेतना सागर ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। पीआरओ ने बताया कि इसके पूर्व में भी इसी कंपनी में चार छात्रों का चयन हो चुका है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामजी प्रसाद गुप्ता ने दोनों छात्र को बधाई दी है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. एमके झा ने दोनों छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भ...