मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के सत्र 2020 के इलेक्ट्रिकल छात्र दिव्यांशु कुमार का चयन ओएनजीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर हुआ है। छात्र को 60 हजार से 1.80 लाख रुपये का पे स्केल मिलेगा। दिव्यांशु ने अपने चयन का श्रेय संस्थान को दिया है। प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार झा ने छात्र को बधाई दी और कहा कि ओएनजीसी में छात्र का चयन होना संस्थान के लिए गर्व की बात है। इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दिव्यांशु को गेट परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल हुई थी। चयन पर दीपक कुमार चौधरी, प्रो. विजय कुमार, चेतना सागर, डॉ. उमर फारूक, नैंसी प्रिया, गुलशन कुमार, मनोज कुमार, डॉ. मिथलेश कुमार राय ने भी बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...