मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एमआईटी के छात्र मो. सनाउल्लाह (2019 बैच) का चयन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) पद पर हुआ है। वह कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग का छात्र है। यह जानकारी विभाग के डिपार्टमेंटल प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर फारूक ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्र की मेहनत, लगन और विभागीय संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वाईएन शर्मा ने भी छात्र की सफलता पर बधाई दी। संस्थान के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने इसे एमआईटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. दीपक कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र के चयन से पूरे संस्थान में हर्ष और गर्व...