मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र विक्रम (बैच 2021-2025) का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी एबीबी में सेल्स स्पेशियलिस्ट के तौर पर हुआ है। इस सफलता पर विक्रम ने कहा कि एमआईटी का शैक्षणिक वातावरण, फैकल्टी का सतत मार्गदर्शन और नियमित अध्ययन मेरी सफलता का माध्यम बना है। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि एबीबी जैसी वैश्विक कंपनी में चयन होना छात्र की प्रतिभा तथा एमआईटी की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. वाई.एन. शर्मा ने कहा कि विक्रम परिश्रमी, अनुशासित और तकनीकी रूप से सक्षम छात्र हैं। उनका चयन उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...