मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आशीष राज का चयन न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर हुआ है। चयन के तहत प्रशिक्षण अवधि के दौरान आशीष को प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें वैज्ञानिक अधिकारी सी के रूप में पे लेवल-10 पर नियुक्त किया जा सकता है। छात्र के चयन से संस्थान में उत्साह और गर्व का माहौल है। चयनित छात्र आशीष राज ने इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान, शिक्षकों और अपने परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि एमआईटी का शैक्षणिक वातावरण, फैकल्टी का मार्गदर्शन और नियमित अध्ययन ही उनकी सफलता की कुंजी रही है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि एनपीसीआईएल जैसी प्रतिष्ठित संस्था में छात...