मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी में छात्रों का उपद्रव नहीं रुक रहा है। रैगिंग के आरोप में छह छात्रों के निलंबन के बाद बुधवार देर रात करीब 200 छात्रों ने एमआईटी के हॉस्टल में ड्यूटी करने जा रहे एक प्रोफेसर को घेर लिया। इसके बाद उनके साथ एक घंटे तक बदसलूकी करते रहे। उसकी कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। सभी छात्र सीनियर बैच के बताए जा रहे हैं। ये छात्र शिक्षक पर छह छात्रों के निलंबन को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसके अलावा एमआईटी में हुए सभी कार्रवाई को भी वापस करने की बात कह रहे थे। कई छात्रों ने शिक्षक के साथ गाली-गलौज भी की। एमआईटी में अनुशासन के लिए रात 10 बजे के बाद छात्रों को हॉस्टल और कैंपस से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। छात्रों ने शिक्षक से कहा कि दस बजे वाला आदेश वापस नहीं हुआ तो हम आगे भी ऐसा ...