मुजफ्फरपुर, फरवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।एमआईटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की तरफ से गुरुवार को चैलेंज एंड स्ट्रेटजी इन प्लेसमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आईआईटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह, अमित कुमार सिंह, किसलय राज और ध्रुवम ने छात्रों को संबोधित किया। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि आईआईटी पटना से ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह व उनकी टीम का संस्थान में आना गौरव की बात है। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि हमें आने वाले प्लेसमेंट के सभी अवसर का लाभ उठाना चाहिए। कृपाशंकर सिंह ने छात्रों को प्लेसमेंट में आने वाली चुनौतियों और उनकी तैयारी के बारे में बताया। ध्रुवम ने प्लेसमेंट में रिज्यूम के महत्व एवं उसे कैसे तैय...