मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में मंगलवार को इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को भारतीय मानक प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि एमआईटी और बीआईएस के बीच एमओयू हस्ताक्षरित है। इसके तहत संस्थान में कई तकनीकी कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बीआईएस स्टूडेंट्स चैप्टर की शुरुआत भी की गई। इसके माध्यम से छात्रों को तकनीकी जागरूकता बढ़ाने, मानकों की समझ विकसित करने और विभिन्न तकनीकी अवसरों में भाग लेने का मौका मिलेगा। छात्रों को बीआईएस से जुड़ी गतिविधियां जैसे स्टैंडर्ड्स क्लब, तकनीकी प्रतियोगिताएं और अन्य अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता बीआईएस के वैज्ञानिक एवं निदेशक चन्द्रकेश सिंह थे। उन्होंने छात्रों को भारतीय मानक प्रणाली, बीआईएस की कार्यप्रणाली और...