मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर प्रमुख संवाददाता एमआईटी के छह पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का चयन आईटीआई में उप प्राचार्य के तौर पर हुआ है। ये सभी मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी थे। इसकी जानकारी मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी। सभी छात्रों का चयन बीपीएससी से हुआ है। जिन छात्रों का चयन हुआ है उनमें अमित कुमार गामी, राम कुमार महतो, राज कमल, अविनाश कुमार, शिवांगी कुमारी, ईशा शर्मा और निधि कुमारी शामिल हैं। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथिलेश कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...