मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के छह छात्रों की टीम का चयन स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 ग्रैंड फिनाले के हार्डवेयर संस्करण के लिए हुआ है। टीम ने भारतीय रेल द्वारा दिए गए समस्या वक्तव्य 'रेलवे ट्रैक फिटिंग्स में लेजर आधारित क्यूआर कोड मार्किंग के एआई आधारित विकास' पर अपना अभिनव विचार प्रस्तुत किया है। टीम का नेतृत्व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के 2023 बैच के छात्र आकाश चंद्र वर्मा कर रहे हैं। टीम का मार्गदर्शन ईसीई विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार कर रहे हैं। संस्थान के एसआईएच एसपीओसी प्रो. आशीष कुमार सह-समन्वयक हैं। संस्थान के प्राचार्य प्रो. एमके झा तथा सभी संकाय सदस्यों ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई और दिसंबर में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए शुभकामनाएं दी हैं। क्यूआर कोड से ट्रैक कर सकेंगे सामान प्रो. आशीष...