मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग सत्र 2021-25 की छात्रा साक्षी राय का चयन एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विस में किया गया है। छात्रा का एसोसिएट इंजीनियर (ट्रेनी) के पद पर चयन किया गया है। छात्रा को ट्रेनिंग के दौरान 4.1 लाख सालाना दिया जायेगा। ट्रेनिंग अवधि के बाद 6 लाख तक का पैकेज मिलेगा। चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की गयी। मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा शुरू से होनहार रही है। छात्रा ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए सारा श्रेय संस्थान को दिया। प्राचार्य डॉ. मिथलेश कुमार ने कहा कि यह न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है। संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी दीपक कुमार चौधरी ने सेल छात्रों के प्ले...